जैनत्व संस्कार विधि के साथ हुआ मूलनायक भगवान नेमिनाथ महामंडल विधान का आयोजन

जैनत्व संस्कार विधि के साथ हुआ मूलनायक भगवान नेमिनाथ महामंडल विधान का आयोजन
X

उदयपुर,। हिरण मगरी सेक्टर 3 स्थित नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर नेमिनाथ कालोनी में जैनत्व संस्कार का आयोजन हुआ जिसके अन्तर्गत नेमिथना महामण्डल विधान का आयोजन किया भी हुआ।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश टाया ने बताया कि दिगम्बर जैन बीसा नरसिंहपुरा तेरापंथ समाज के नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 3 में प्रात:कालीन वेला में जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन के साथ नेमिनाथ महामण्डल विधान का आयोजन हुआ। उसके बाद आचार्य पुण्य सागर महाराज के ससंघ के मुखारविंद से आदिराज टाया को णमोकार मंत्र के साथ जैनत्व संस्कार दिये गये। नेमिनाथ महामण्डल विधान का का लाभ राजेश-अंजना टाया, सिद्धार्थ- निकिता व आदिराज टाया परिवार को मिला। इस अवसर पर आदिराज टाया को जैनत्व संस्कार विधि विधान से प्रदान किया गया।

आचार्य पुण्य सागर महाराज ने अपनी दिव्य देशना में कहा संसार में बालक तो हजारों माताएं जन्म देती है मगर पुण्यशाली वहीं होते है जिनको गुरू मुख से जैनत्व संस्कार की प्राप्ति होवे। पूर्व पुण्य के उदय से जन्म लेकर ही बालक-बालिका महामंत्र सुनते है अंतिम समय तक णमोकार महामंत्र को जप करके अपनी आत्मा का कल्याण करते है।

इस अवसर पर महेन्द्र टाया, विनोद भोजावत, श्याम जस्सीगोत, राजेन्द्र अखावत, विमल संगावत, गजेन्द्र कचरावत, महावीर भोजावत, महावीर मेहता, पाल अखावत, नानालाल रटौरिया सहित महावीर चैत्यालय महिला मण्डल एंव महावीर चैत्यालय युवा परिषद् के सदस्य भी उपस्थित रहे। इस के बाद पुण्यार्जक परिवार द्वार सभी उपस्थित समाज धर्म प्रेमीयों को प्रभावना वितरित की गई।

Next Story