रीको में निर्मित फायर बिग्रेड स्टेशन व फायर टेण्डर के संचालन का जिम्मा नगर निगम को

उदयपुर, | रीको द्वारा औद्योगिक क्षेत्र कलड़वास विस्तार में निर्मित अग्निशमन केन्द्र के भवन व एक फायर टेण्डर को संचालन एवं रख-रखाव के लिए नगर निगम उदयपुर को सुपुर्द किया। इसके लिए नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश व रीको के वरिश्ठ उप महाप्रबन्धक अजय पण्ड्या के मध्य अनुबंध किया गया।

रीको द्वारा औद्योगिक क्षेत्र कलड़वास विस्तार में अग्निशमन केन्द्र के भवन का निर्माण 1844 वर्गमीटर के भूखण्ड पर किया गया है। इस भवन का कुल निर्मित क्षेत्र 425.20 वर्गमीटर हैं। इसके अतिरिक्त रीको द्वारा 4500 लीटर का एक फायर टेण्डर भी सुपुर्द किया गया है। रीको द्वारा उक्त भवन के निर्माण एवं फायर टेण्डर हेतु राशि 140 लाख व्यय की गई हैं।

आयुक्त रामप्रकाश ने बताया कि इस अग्निशमन केन्द्र का संचालन व संधारण नगर निगम उदयपुर द्वारा किया जायेगा जिससे रीको औद्योगिक क्षेत्र आईआईडी सेन्टर कलड़वास, भामाशाह कलड़वास एवं कलड़वास विस्तार की औद्योगिक इकाईयो एवं निकटवर्ती आवासियो कॉलोनियो को सुविधा प्राप्त होगी। रीको के वरिश्ठ उपमहाप्रबंधक संजय नेनावटी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र कलड़वास में लगभग 350 औद्योगिक इकाईयां कार्यरत है। नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबुलाल चौधरी ने अग्निशमन केन्द्र पर स्टाफ पदस्थापित कर शीघ्र संचालित करने बाबत आश्वस्त किया। इस अवसर पर कलड़वास, चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष हेमंत जैन, रीको के सहायक स्थल अभियंता वैभव कावडिया व क्षेत्र की मुख्य औद्योगिक इकाईयो के प्रतिनिधि आदि भी उपस्थित थे।

Next Story