69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता की तैयारी बैठक संपन्न

69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता की तैयारी बैठक संपन्न
X


उदयपुर । उदयपुर पीएम फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12 से 17 जनवरी तक आयोजित होने वाली के 69 वी राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी (19 वर्ष छात्र) प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विद्यालय के सभागार में तैयारी बैठक आयोजित की गई।

प्रतियोगिता के मीडिया समिति प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय व आयोजन केंद्र के पदाधिकारियों ने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए प्रतिनियुक्त किए गए कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही कार्यों का वर्गीकरण करते हुए अलग अलग दायित्व सौंपकर विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया। प्रभारी नियुक्त कर सभी समितियों का अलग अलग ग्रुप बना आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक देशपाल सिंह शेखावत ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह एम बी कॉलेज खेल मैदान पर होगा, सभी अपना कार्य पूर्ण निष्ठा लगन व जिम्मेदारी से करेंगे तभी आयोजन सफल होगा। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहन लाल मेघवाल ने कहा कि विभिन्न समितियों के अनुसार टीम के रूप में जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। आयोजक विद्यालय पी एम फतह राउमावि के प्रिंसिपल गजेंद्र आवोत ने बताया कि 12 जनवरी को प्रातः10 से 1 बजे तक उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। एस जी एफ आई के नियमानुसार ओपनिंग मैच उद्घाटन समारोह स्थल के खेल मैदान एम बी कॉलेज के हॉकी मैदान पर ही खेला जाएगा । इसके अलावा बी एन कॉलेज के दो हॉकी मैदान एवं खेल गांव स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर के एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान कुल 4 मैदानों पर मैच होंगे । देश भर के 29 राज्यों की टीमें भाग लेने पहुंचेगी। बैठक में मंच पर उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) लक्ष्मण सालवी, हॉकी प्रशिक्षक दिग्विजय सिंह राणावत ,हर्षवर्धन सिंह राव, गोविंद सिंह राठौड़ उपस्थित थे।बैठक कार्यक्रम का संचालन हरीश वैष्णव ने किया। शाला क्रीड़ा संगम के हॉकी प्रशिक्षक दिग्विजय सिंह राणावत ने बताया कि सफल आयोजन हेतु मुख्य नियंत्रण कक्ष बना कर समितियों का गठन किया गया है । इसमें उद्घाटन एवं समापन समारोह समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, पूछताछ एवं कार्यालय समिति ,खेल मैदान समिति,वाहन व्यवस्था समिति,आवास व्यवस्था समिति, टीम लाइजनिग समिति, सामान्य व्यवस्था समिति, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार समिति, खेल उपकरण व्यवस्था एवं वितरण समिति, मीडिया फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी समिति, खेल स्मारिका समिति, कंट्रोल रूम समिति, अनुशासन एवं वाद निस्तारण समिति, प्राथमिक चिकित्सा समिति, बैठक एवं सज्जा, सुरक्षा एवं प्रबंधन समिति, टीम रजिस्ट्रेशन समिति, प्रचार प्रसार फ्लैक्स समिति, टीम आगमन व्यवस्था समिति, अल्पाहार व्यवस्था समिति, भोजन व्यवस्था समिति बनाई गई है। बैठक के अंत में सभी का धन्यवाद एवं आभार व्याख्याता गोपाल सिंह आसोलिया ने व्यक्त किया।

Next Story