विराट जैन महिला सम्मेलन "माता तू निर्माता" का परिणाम घोषित, पारितोषिक वितरित

विराट जैन महिला सम्मेलन माता तू निर्माता का परिणाम घोषित, पारितोषिक वितरित
X

उदयपुर,। सामाजिक संस्था महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से नगर निगम प्रांगण में राष्ट्रसंत आचार्य पुलक सागर के सानिध्य में विराट जैन महिला सम्मेलन "माता तू निर्माता" का आयोजन 18 अगस्त को आयोजित हुआ था। जिसका परिणाम सोमवार को बापू बाजार स्थित एलबीएस सभागार में सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत की अध्यक्षता में घोषित किया गया।

फतावत ने बताया कि इस विराट महिला अधिवेशन में सकल जैन समाज के 100 से अधिक महिला संगठनों की लगभग 4000 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें से चार संगठनों को अनुशासन व सदस्यों की संख्या के आधार पर विजेता घोषित किया गया। जिस पर कुंथु जागृति महिला मंच की किरण जैन लोलावत, सारिका जैन, ब्राह्मी महिला मण्डल की नीतू नावेडिय़ा, ललिता सिंघवी, भारतीय जैन संघटना लेडिज विंग उदयपुर की मीना कावडिय़ा, नीतू गजावत व जैन जागृति सेन्टर लेडिज विंग की नीता छाजेड़ व रचिता मोगरा को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महावीर युवा मंच संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा ऋतु मारू, महामंत्री प्रिया झगड़ावत, सोनल सिंघवी सहित कई सदस्याएं मौजूद रही।

Tags

Next Story