रन फॉर विकसित राजस्थान में दिखा जोश और उत्साह

रन फॉर विकसित राजस्थान में दिखा जोश और उत्साह
X


उदयपुर, । राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को उदयपुर में “रन फॉर विकसित राजस्थान” मैराथन एवं “संडे ऑन साइकिल” रैली का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन, उदयपुर विकास प्राधिकरण और क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में फतहसागर की पाल पर आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं सहित शहरवासियों में अपार उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम का शुभारंभ मोती मगरी गेट से अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) दीपेंद्र सिंह राठौड़, समाजसेवी गजपाल सिंह, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी पुनीत शर्मा, समाजसेवी पंकज बोराणा, खुशबू मालवीय, तुषार मेहता सहित अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली फतहसागर मार्ग से होते हुए टाया पैलेस पहुंचकर संपन्न हुई। प्रारंभ में जिला खेलकूद अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने अतिथियों का उपरणा ओढ़ा कर स्वागत किया। साथ ही रन फॉर विकसित राजस्थान मैराथन और सण्डे ऑन साइकिल के बारे में जानकारी दी।

रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। समापन अवसर पर एडीएम श्री राठौड़ ने प्रत्येक जरूरतमंद तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सहयोग करने की अपील की तथा फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़कर स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया। समाजसेवी गजपालसिंह राठौड़ ने युवाओं से विकसित भारत एवं विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, खेल प्रशिक्षक, शारीरिक शिक्षक, खिलाड़ी, एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट स्वयंसेवकों सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।

Next Story