भगवान महावीर स्वामी के जयकारों से गूंज उठी फतहसागर की पाल

उदयपुर, । जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में प्रन्यास प्रवर निरागरत्न एवं साध्वी कीर्ति रेखा की निश्रा में गुरुवार 8 मई को शासन स्थापना के अवसर पर फतहसार सागर की पाल पर 333 फीट लम्बी ध्वज पताका से भव्य ध्वज यात्रा निकाली गई। जिसमें श्रमण भगवान महावीर के जयकारों से पूरी फतहसागर पाल गूंज उठी।
महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि गुरुवार 8 मई वैशाख सुदी 11 को शासन स्थापना दिवस पर प्रातः: 6.30 बजे देवाली छोर से फतहसागर की पाल, नीलकंठ महादेव मंदिर होते हुए मोती मगरी स्थित जैन मंदिर तक 333 फीट लम्बी ध्वज पताका से भव्य ध्वज यात्रा निकाली गई। ध्वज यात्रा को प्रन्यास प्रवर निरागरत्न एवं साध्वी कीर्ति रेखा के निर्देशन में सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर, जीतो अध्यक्ष यशवंत आंचलिया, श्री महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी, महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने जैन ध्वज दिखाकर रवाना किया। पूरे मार्ग में श्रावक-श्राविकाओं ने भगवान महावीर एवं शासन स्थापना दिवस के जयकारे लगाते रहे। ध्वज यात्रा में सबसे आगे बैण्ड अपनी स्वर लहरियों बिखेरते हुए चल रहा था उसके पीछे आचार्य संघ एवं 333 फीट का ध्वज लिए सैकड़ो श्रावक-श्राविकाएं जयकारें लगाते हुए चल रहे थे। ध्वज यात्रा जैसे ही मोती मगरी स्थित जैन मंदिर पहुंची तो पूरा वातावरण महावीरमय हो गया। उसके बाद धर्मसभा का आयोजन हुआ। जिसमें प्रन्यास प्रवर निरागरत्न विजय महाराज ने शासन की महिमा बताई। अंत में सम्पूर्ण संघ की उपस्थिति में मोती मगरी स्कीम में गुरु भगवंतों की निश्रा में ध्वज फहराकर वंदन किया गया। उसक बाद संघ स्वामी वात्सल्या भक्ति कराई गई। संचालन मोन्टू भाई ने किया साथ ही संगीतकार वैभव दोशी ने सभी को भक्ति के माहौल में रंग दिया। कार्यक्रम में श्री जैन श्वेताम्बर महासभा, जैन सोशल ग्रुप, जैन युवक संघ, शुद्धिकरण गु्रप, मेवाड़ महिला मण्डल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, कुलदीप नाहर, जीतो उदयपुर चेप्टर अध्यक्ष यशवंत आंचलिया, महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी, महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया, प्रकाश नागोरी, अशोक जैन, मोती सिंह मेहता, गजेन्द्र मेहता, रोशनलाल माण्डावत, भूपेन्द्र बाबेल, रवि मुर्डिया, हिमांशु पोरवाल, निर्मल पोरवाल, अंशुल पोरवाल, श्रेयांश पोरवाल, अंकित पगारिया, नितेश बापना, धर्मचंद वासवाला, उदित शाह, साधना बाबेल, मनीषा लोढ़ा सहित संघ एवं विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष मंत्री सहित सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।