आईसीएआई उदयपुर शाखा में हुआ एआई सर्टिफिकेट प्रशिक्षण का द्वितीय बैच का सफलतापूर्वक समापन

- एआई कोर्स चार्टर्ड अकाउन्टेट्स के लिए बहुत ही लाभकारी व फायदेमंद : सीए राहुल माहेश्वरी
- उदयपुर सहित आस-पास के क्षेत्र से 60 से अधिक चार्टर्ड अकाउन्टेट्स ने लिया भाग
- तीन दिवसीय प्रशिक्षण में एआई की अलग अलग तकनीक बताई
उदयपुर । भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान की उदयपुर शाखा सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में तीन दिवसीय एआई सर्टिफिकेट कोर्स लेवल 1 का दूसरा बैच शनिवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया की आईसीएआई की ओर से उदयपुर में 1 मई से 3 मई तक उदयपुर शाखा द्वारा चार्टर्ड अकाउन्टेट्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया गया। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम था जिसमें उदयपुर और आस-पास के इलाकों से 60 से अधिक चार्टर्ड अकाउन्टेट्स ने भाग लिया। इस बैच में वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउन्टेट्स, महिला सदस्य और युवा प्रोफेशनल्स शामिल थे। वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउन्टेट्स सदस्यों में सीए श्याम सिंधवी, सीए सुरेश चन्द्र अजमेरा, सीए योगेश चन्द्र पोखरना और सीए राकेश लोढ़ा बैच में शामिल रहे।
सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया की यह एआई कोर्स चार्टर्ड अकाउन्टेट्स के लिए बहुत ही लाभकारी व फायदेमंद रहेगा। इससे उनके काम करने के तरीके में सुधार आयेगा और उनका काम और बेहतर व तेज होगा। प्रशिक्षण में तीन दिन अलग-अलग विशेषज्ञों ने जानकारी दी प्रथम दिन के वक्ता डॉ. सौरभ माहेश्वरी ने एआई के उपयोग और टूल्स के बारे में बताया। द्वितीय दिन के वक्ता सीए आलोक सेठी ने एक्सेल में एआई के उन्नत उपयोग सिखाए। तृतीय दिन के वक्ता सीए अखिल पचौरी ने एआई की अलग अलग तकनीकी बताई और प्रतिभागियों की प्रस्तुति करवाई।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीए जावेद मोहम्मद ने सहायक शिक्षक (को-पायलट) के रूप में सभी चार्टर्ड अकाउन्टेट्स को मार्गदर्शन दिया। एआई के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर शाखा सचिव सीए धर्मेन्द्र सिंह कोठारी ने सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया, और सभी उपस्थित सीए सदस्यों को आगे के लिये शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह कोर्स सभी के लिए सीखने और आगे बढ़ने का एक अच्छा मौका रहा।