माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जिला स्तरीय ग्रीन ग्रोथ कार्यक्रम का आयोजन

उदयपुर, । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित ग्रीन ग्रोथ कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गोवर्धन विलास उदयपुर सेक्टर 14 में प्रधानाचार्य दिग्विजय सिंह राठौर की अध्यक्षता में व प्रभारी रेणु सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम संयोजक, प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डबोक सोनल हेड़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के समस्त ब्लॉक से कुल 66 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता में चेतना कुंवर, अविका लोहार, कृतिका शर्मा, क्विज प्रतियोगिता में ओजस्वी सिंह, पूजा सुथार, बंशीलाल पारगी, चित्रकला में अनामिका शंखवार, निकिता गोस्वामी, आशा पटेल व आशु भाषण प्रतियोगिता में अक्षरा पंचाल डिंपल कुंवर राणावत व ममता भोई ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक के रूप में प्रधानाचार्य सीता मोगिया, चंद्रकांता आसनानी सीमा भट्ट, रमेश चंद्र मीणा, राजकुमारी मीणा, संतोष कुमार व्यास उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रथम विजेता को 11 हजार द्वितीय को 7 हजार एक सो व तृतीय को 5 हजार एक सो रुपए का नकद पारितोषिक व प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे। उक्त राशि विजेता को डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में स्थानांतरित की जाएगी।
