रामेश्वरम् महादेव की जय के जयकारों के साथ रामेश्वरम्-मदुरई रवाना हुए वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्री

रामेश्वरम् महादेव की जय के जयकारों के साथ रामेश्वरम्-मदुरई रवाना हुए वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्री
X


उदयपुर, । राजस्थान सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही निशुल्क तीर्थ यात्रा 2025 के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों की ट्रेन शुक्रवार को डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होकर राणा प्रताप नगर उदयपुर होकर रामेश्वरम-मदुरई के लिए रवाना हुई।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा ट्रेन 504 वरिष्ठ नागरिकों को डूंगरपुर से प्रातः 10 बजे लेकर रवाना हुई एवं उदयपुर के राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन 11.45 पहुंची। उदयपुर स्टेशन पर उदयपुर, राजसमंद जिले के 476 वरिष्ठ नागरिक सवार हुए। राणा प्रताप नगर स्टेशन पर निरीक्षक शिवराज सिंह राठौड़ एवं प्रबंधक सुमित्रा सिंह, नितिन नागर के नेतृत्व में देवस्थान विभाग के कार्मिकों द्वारा वरिष्ठ नागरिको के आवेदन पत्र जांच कर टिकट आवंटन का कार्य किया गया। यह ट्रेन 28 दिसंबर को रामेश्वरम पहुंचेगी एवं रामेश्वरम के बाद मीनाक्षी मंदिर मदुरई के दर्शन करवाए जाएंगे। ट्रेन 2 जनवरी को पुनः उदयपुर, डूंगरपुर लौटेगी।

इस वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा ट्रेन में 980 यात्री एवं एक ट्रेन प्रभारी राजपत्रित अधिकारी, मेडिकल टीम, अनुरक्षक सहित 30 का स्टाफ कुल 1010 यात्री यात्रा कर रहे है। समस्त वरिष्ठ जनों को ट्रेन में चाय नाश्ता, खाना, गंतव्य स्थान पर पहुंचने पर रहने दर्शन करने सहित समस्त सुविधाएं राज्य सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य सरकार द्वारा प्रथम बार समस्त वरिष्ठ जनों के लिए एसी ट्रेन की व्यवस्था की गई है इससे पूर्व नॉन एसी ट्रेन संचालित होती थी। ट्रेन प्रभारी राजेंद्र कुमार को बनाया गया है। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष 50 हजार वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा करवाने का लक्ष्य तय किया है एवं अब तक 29 हजार वरिष्ठ तीर्थ यात्रियों को यात्रा करवाई जा चुकी है। यह जानकारी देवस्थान सहायक आयुक्त उदयपुर जतिन गांधी ने दी। इसी क्रम में अगली ट्रेन उदयपुर से जगन्नाथपुरी जाएगी।

Next Story