उदयपुर विकास प्राधिकरण ने 42 पट्टे दिए, 50 नाम स्थानांतरण किए

X
By - राजकुमार माली |17 Dec 2025 10:31 PM IST
उदयपुर, । राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित हो रहे शहरी समस्या समाधान सेवा शिविर- 2025 के तहत उदयपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर में गुरूवार को कैंप आयोजित कर आमजन को राहत प्रदान की गई। यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि कैंप के दौरान 42 पट्टे, 22 फ्री होल्ड पट्टे, 6 भवन मानचित्र प्रकरण, 50 नाम स्थानांतरण, 1 आवंटन पत्र, 1 अन्य प्रकरण का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर यूडीए सचिव हेमेन्द्र नागर, यूडीए के समस्त जोन उपायुक्त, तहसीलदार, वरिष्ठ नगर नियोजक उपस्थित रहे। यूडीए सचिव ने कैंप में उपस्थित आमजन से संवाद किया एवं शिविर में प्रत्येक काउंटर का निरीक्षण कर प्राप्त होने वाले परिवादों के निस्तारण की प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान किए।
Next Story
