दुनिया में कोई रिश्ता छोटा-बड़ा नहीं होता... लेकिन मेरी मां के बराबर कोई खड़ा नहीं होता : मनोज मुंतशिर

उदयपुर। जैन समाज की अग्रणी एवं अन्तर्राष्ट्रीय संस्था जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाईजेशन (जीतो) उदयपुर चैप्टर के तत्वावधान में सुखराज नाहर जीतो हाउस का भव्य लोकार्पण व ‘समागम रिश्तो का’ समारोह का आयोजन रविवार को प्रताप गौरव केन्द्र में मशहूर कवि-गीतकार मनोज मुंतशिर के विशेष प्रस्त्ुति के साथ सम्पन्न हुआ। हजारों दर्शकों से खचाखच भरे प्रताप गौरव केन्द्र के मुक्ताकाशी मंच पर जब मशहूर कवि-गीतकार मनोज मुंतशिर का आगमन हुआ तो मानो तालियों की गडग़ड़ाहट से पूरा सभागार गूंज उठा। वहीं देर रात तक मनोज को सुनने के लिए श्रोता डटे रहे।
जीतो उदयपुर चेन्टर के अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने बताया कि उदयपुर मशहूर कवि-गीतकार मनोज मुंतशिर ने उदयपुर में रविवार की शाम जिंदगी के कई रंगों से भर दी। एक लाइनर शैली में कभी अधूरा प्यार, पति-पत्नी के रिश्तों से जुड़ी बातों से हंसाया तो कभी मां की ममता और संघर्ष की बातों से भावुक किया। उन्होंने मां की ममता को एक पंक्ति में जता दिया कि दुनिया में कोई रिश्ता छोटा-बढ़ा नहीं होता... लेकिन मेरी मां के बराबर कोई खड़ा नहीं होता। इसे जिसने भी सुना भावुक हो उठा। मेवाड़ और महाराणा प्रताप की वीरता से गौरवान्वित किया तो कभी जिंदगी के कड़वे सच को सहजता से रखकर सोचने पर विवश कर दिया। बातों के उतार-चढ़ाव में श्रोता बंधे नजर आए। मनोज मुंतशिर ने अपनी शैली से शहरवासियों का दिल जीत लिया। परिवार सहित आयोजन का हिस्सा बने शहरवासी शुरुआत से काफी पहले पहुंच गए और खत्म होने तक जमे रहे। मनोज मुंतशिर ने देशभक्ति, भाषा, संस्कृति और पारिवारिक रिश्तों पर चिर-परिचित तेज तर्रार अंदाज में हल्की-फुल्की बातें रखीं। उन्होंने देशभक्ति और उदयपुर शहर की गौरवशाली परंपरा का जिक्र करते हुए कहा कि जहां मिट्टी में इतिहास की खुशबू हो, वहां हर जबान अपनी कहानी खुद लिख देती है। उन्होंने महाराणा प्रताप की वीरता को याद करते हुए गौरव का आभास कराया। मुंतशिर का अंदाज इतना सहज था कि भाषा और संस्कृति के गहरे अर्थ भी सीधे दिल तक पहुंचते नजर आए।
मुख्य सचिव अभिषेक संचेती ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री गौतम दक थे, विशिष्ट अतिथि मेवाड़ राजघराने के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ रहे अध्यक्षता जीतो एपेक्स के चेयरमैन पृथ्वीराज कोठारी ने की । सम्मानित अतिथि के रूप में शहर विधायक ताराचंद जैन, जिला कलेक्टर नमित मेहता, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, जीतो एपेक्स के सचिव महावीर चपलोत, कोषाध्यक्ष सम्पत चपलोत, प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना, ओपी जैन, जतिन गांधी, जितेन्द्र आँचलिया उपस्थित रहे । समारोह गौरव शांतिलाल वेलावत, किशोर चौकसी, ओपी चपलोत व आदिश खोडनिया थे। इस समारोह में जैन समाज के 3 हजार से अधिक प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विनोद फांदोत, अनिल मेहता, दिलीप सुराणा, भूपेन्द्र बाबेल, युवराज आंचलिया, सुरेश गुंदेचा, निर्मल मालवी, संजय सिरोहिया, देवेन्द्र हिंगड़, गौरव जैन, सोमेश अग्रवाल, मयंक करनपुरिया, पुष्पेंद्र परमार का भी सहयोग रहा।
- जीतो ने की कई नई योजनाओं की घोषणा
उदयपुर चैप्टर अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने बताया कि जीतो की नई योजनाओं की घोषणा की गई, जिसमें जैन ओलंपियाड, जीतो प्रीमियर लीग, श्रावक उन्नति है। ओलंपियाड से छठी कक्षा से 120 चयनित बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगा। उदयपुर में जीतो की ओर से जैन समाज की बच्चियों के लिए हॉस्टल की घोषणा की गई। मुख्य योगदान सुखराज नाहर ने करने का भरोसा दिया।
- सुखराज नाहर जीतो हाउस का हुआ लोकार्पण
उदयपुर चैप्टर मुख्य सचिव अभिषेक संचेती ने बताया कि हाउस का लोकार्पण भामाशाह सुखराज नाहर एवं नाहर ग्रुप मुम्बई की ओर से किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम नागोरी, नितुल चण्डालिया, सुधीर चित्तौड़ा, अरुण माण्डोत, यशवंत कोठारी, यूथ विंग अध्यक्ष दिव्यद दोशी, सचिव विनय कोठारी, लेडिज विंग अध्यक्षा अंजली सुराणा, सचिव ऋतु मारू, सहित पूरी टीम की विशेष भूमिका रही। संचालक आलोक पगारिया ने किया।
