विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है यह बजट - विधायक मीणा

उदयपुर । उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने केन्द्रीय बजट को सर्वहित में महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट में 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स से मुक्त कर दिया गया है। सभी आय वर्ग के लोगों के लिए टैक्स में भी कमी की गई है। इसका बहुत बड़ा लाभ हमारे मध्यम वर्ग को और नौकरी.पेशा लोगों को मिलेगा। इस बजट में किसानों से लेकर आम आदमी के बजट का ध्यान रखा गया है। आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की भी बात कही गई है। यह सर्वसमावेशी बजट न केवल वर्तमान की समस्त आवश्यकताओं की परिपूर्ति करता हैए बल्कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है। इस बजट में आर्थिक विकासए सामाजिक समावेश एवं पर्यावरण संरक्षण का समुचित संतुलन देखने को मिला है।

Next Story