आचार्य महाश्रमण की मेवाड़ यात्रा में अर्थ सहयोग देने वाले भामाशाहों का किया सम्मान

उदयपुर,|श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कॉन्फ्रेंस द्वारा कोबा अहमदाबाद से दीवेर मेवाड़ तक सम्पन्न एक माह की आचार्य महाश्रमण मेवाड़ यात्रा के अर्थ सहयोगियों का भामाशाह सम्मान समारोह कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
फत्तावत ने अपने उद्बोधन में कहां कि एक माह की मेवाड़ यात्रा में सम्पूर्ण मेवाड़ तेरापंथ समाज ने तन-मन-धन से जो अविस्मरणीय सहयोग दिया उन सभी को आभार तथा मेवाड़ समाज की भावना के अनुरूप शीघ्र ही आचार्य महामश्रमण को मेवाड़ में चातुर्मास करने की विस्तृत कार्य योजना के साथ अर्जी की जाएगी। इस अवसर पर सभी दानदाताओं को भामाशाह सम्मान से अलंकृत किया गया। जिसमें सुरेन्द्र कुमार मेहता, गौतम बापना, शंकरलाल पितलिया, बाबूलाल दुग्गड, शांतिलाल गोखरू, राजकुमार फत्तावत, श्यामसुंदर चोरडिया, गणेशलाल कच्छारा, बलवंत रांका, हस्तीमल डागा महावीर मेडतवाल, देवेन्द्र कच्छारा , संजय मांडोत, सुरेश चंद्र दक, अनिल सुराणा, कमल बिकानेरिया, संजय ढीलीवाल, अर्जुन खोखावत, डॉ विनोद पोरवाल, लाभचंद हिंगड़, महेंद्र चोरडिया, पवन मांडोत, तनसुख बोहरा, बसंत कुमार बडोला, तेरापंथी सभा आमेट, भिक्षु बोधि स्थल राजनगर, ज्ञान बडोला दौलतगढ़, अशोक श्रीश्रीमाल, उमेश धाडेवा, तेरापंथी सभा रेलमगरा, लक्ष्मण कर्णावत को मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा, तिलक व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उद्योगपति पंकज ओस्तवाल के श्रावक निष्ठा पत्र के वाचन से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने किया तथा महामंत्री बलवंत रांका ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व कोषाध्यक्ष कमलेश कच्छारा ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। आभार उपाध्यक्ष महेन्द्र बोहरा द्वारा ज्ञापित किया गया। संचालन मंत्री दीपक सिंघवी द्वारा किया गया।
