बागोर की हवेली में तीन दिवसीय साईलेंस एण्ड साउण्ड प्रदर्शनी का शुभारंभ
![बागोर की हवेली में तीन दिवसीय साईलेंस एण्ड साउण्ड प्रदर्शनी का शुभारंभ बागोर की हवेली में तीन दिवसीय साईलेंस एण्ड साउण्ड प्रदर्शनी का शुभारंभ](https://bhilwarahalchal.com/h-upload/2025/01/10/465001-01.webp)
उदयपुर, । शहर के गणगौर घाट स्थित पश्चिमी सांस्कृतिक केन्द्र बागोर की हवेली में तीन दिवसीय साईलेंस एण्ड साउण्ड पेटिंग की प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ। जिसमें उदयपुर की समकालीन युवा कलाकार मीना चोरडिया के अलग-अलग पेटिंगों की प्रदर्शनी को दर्शया गया। प्रदर्शनी का शुभारंम उदयपुर के वरिष्ठ चित्रकार प्रोफेसर सुरेश शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में केट विमेन विंग उदयपुर की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलूंडिया मौजूद रही। इस अवसर प्रो शर्मा ने बताया कि यह प्रदर्शनी उत्कृष्ट कलाकृतियों का एक अनूठा संग्रह है। चित्रकार मीना चोरडिया ने बताया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी में सुबह 10 से रात्रि 8 बजे तक बागोर की हवेली में अलग-अलग चित्रों को प्रदर्शनी को दर्शाया जाएगा। शुभारंभ के मौके पर हेमंत मेहता, राकेश राजदीप, डॉ ज्वाला प्रसाद, राकेश भट्ट, डॉ सुनील निमावत, चन्द्रप्रकाश चोरडिया, महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी, भारतीय जैन संघटना के अध्यक्ष दीपक सिंघवी, जैन जागृति सेन्टर के अध्यक्ष अरूण मेहता, सुधीर चित्तौड़ा, नितिन लोढ़ा, ललित कोठारी, संदीप कोठारी, सुरेश आंचलिया, रमेश दोशी, विनोद जैन, मंजू फत्तावत, सोनल सिंघवी, मुक्ता चित्तौड़ा, सरोज चित्तौड़ा सहित उदयपुर शहर की जानी-मानी हस्तियों का इस प्रदर्शनी में चित्रों का अवलोकन किया। चित्रकार मीना चोरडिया ने बताया कि यह प्रदर्शनी 12 जनवरी तक चलेगी। इस अवसर पर चित्रकार मीना चोरडिया ने सभी अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा व तिलक लगाकर सम्मान किया। उपस्थित सभी सदस्यों ने युवा चित्रकार की पैटिंग की सराहना की।