जिला संदर्भ समूह का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

उदयपुर । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट उदयपुर के तत्वावधान में शिक्षा के क्षेत्र में शोध हेतु जिला स्तर पर चयनित जिला संदर्भ समूह ने गुरुवार को शोध की बारीकियों को समझा। डाइट प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी के अनुसार संस्थान के सेवारत प्रभाग द्वारा प्रभारी अधिकारी अमृता जोशी के संयोजन में शोध हेतु जिला संदर्भ समूह का तीन दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को डाइट में शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न ब्लॉक से 40 संभागियों को आमंत्रित किया गया है। प्रशिक्षण के उदघाटन सत्र के दौरान संस्थान की वरिष्ठ व्याख्याता डॉ बृजबाला शर्मा, व्याख्याता त्रिभुवन चौबीसा, अमृता जोशी तथा रियाज अहमद द्वारा जिला संदर्भ समूह एवं प्रशिक्षण के महत्व पर विचार व्यक्त किए गए। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर संदर्भ व्यक्ति देवीलाल ठाकुर द्वारा शोध की परिभाषा, महत्व, प्रकार एवं विविध विधियों के साथ-साथ आकल्प निर्माण की प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान संभागियों द्वारा आकल्प निर्माण कर प्रस्तुतीकरण भी किया गया। इस अवसर पर संभागियों की ओर से डॉ. गोविंद सिंह शक्तावत, महेश कुमार जोशी, ख्याति शर्मा, स्नेहा बत्रा तथा वृंदा सिंधी ने खुली चर्चा में भाग लेकर अपनी जानकारी एवं अनुभव साझा किये। समापन शनिवार 21 सितंबर को होगा।

पाठ्य पुस्तक आधारित प्रशिक्षण 23 से

संस्थान के ईटी प्रभाग द्वारा जिले के राजकीय विद्यालयों में छठी से दसवीं तक की कक्षाओं के गणित विषय अध्यापकों के प्रायोगिक कार्य हेतु पाठयपुस्तक आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन आगामी सोमवार 23 सितंबर से शुरू होगा जिसमें 40 शिक्षक भाग लेंगे यह जानकारी प्रभागाध्यक्ष बीना कंवर राजपूत ने दी।

Next Story