नारी में माता, बहन का आदर लाना व्यवहार ब्रम्हचर्य- शास्त्री
उदयपुर। सकल दिगंबर जैन समाज सेक्टर 14 महावीर भवन में श्री महावीर दिगंबर जैन दशा नागदा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं श्री महावीर युवा परिषद द्वारा आयोजित पर्युषण पर्व केअंतिम दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म दिवस भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा के साथ प्रारंभ हुआ । शांतिधारा का लाभ दिनेश कुमार मालवी परिवार को प्राप्त हुआ। अंतिम दिवस के सौधर्म इंद्र इंद्राणी हितेष कुमार अनिता देवी मुंडलिया के सानिध्य में सभी कार्यक्रम संपन्न हुए।
पंडित संजय शास्त्री के सानिध्य में पूजन संगीतकार संजय जैन एंड पार्टी द्वारा करवाया गया। पंडित संजय शास्त्री ने बताया कि हर इंसान को ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करना चाहिए। वासना और पाखंड से मन को कभी विचलित नही होने देना चाहिए, नारी में माता, बहन का आदर लाना व्यवहार ब्रम्हचर्य है। ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवर लाल मुंडलिया एवं महामंत्री भूरी लाल जैन ने बताया कि भगवान वासुपुज्य का निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। पर्युषण पर्व के समापन पर कार्यक्रम में सहयोग देने वालों का सम्मान किया गया एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान ट्रस्ट द्वारा किया गया । 19 सितंबर को श्री जी की पालकी जुलूस के रूप में गोवर्धन सागर जायगी जहां पर भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा की जायगी एवं स्वामी वात्सल्य महावीर भवन में होगा।