आज हर व्यक्ति स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा-मंत्री खराड़ी

उदयपुर, । नगर निगम और मेवाड़ जनशक्ति दल के तत्वावधान में ’’आप और हम एक कदम स्वच्छता की ओर विषय’’ पर सम्मान समारोह का आयोजन नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। चावण्ड स्थित कटवला महादेव के महंत महाराज श्री श्री 1008 स्वामी हितेश्वरानंद जी सरस्वती के आशीर्वाद और सानिध्य एवं उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक के.के.गुप्ता, म स्क्वेयर ग्रुप के निदेशक मुकेश माधवानी ने इस कार्यक्रम में स्वच्छता के साथ समाजसेवियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

महंत स्वामी हितेश्वरानंद ने कहा कि स्वच्छता हमारा दायित्व है निर्मल मन से जनहित में किये गये सेवा कार्य से व्यक्ति को प्रभु का आशीर्वाद मिलता है। हम सभी को नेक कार्य करते हुए समाज व राष्ट्रहित में अपना योगदान अवश्य देने चाहिए। केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सम्मानित होने वाले स्वच्छता प्रहरियों और प्रतिभाओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस स्वच्छ भारत मिशन ने राष्ट्र को नई पहचान दी है। केन्द्र व राज्य सरकार के प्रयासों से हमारे राजस्थान में यह मिशन साकार साबित हुआ है और हर व्यक्ति आज स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर सेवाएं दे रहा है। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम में मेवाड़ रन में सम्मानित होने वाले उदयपुर की 90 वर्षीय नानी यश कंवर पालीवाल जिन्होंने साढे तीन करोड़ से अधिक बार राम-राम लिखकर राम का जाप किया है। वहीं उल्लेखनीय व विशिष्ट कार्यों के लिए स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर के के गुप्ता, डॉ गोविंद सिंह भारद्वाज, धीरेंद्र सचान, कर्तव्य शुक्ला, नीरज पालीवाल, शांतिराज हॉस्पिटल के नरेश शर्मा को मेवाड़ रत्न से सम्मानित किया गया। वहीं एडवोकेट निर्मल पंडित, विश्व रिकार्ड बनाने वाली जादूगर आंचल कुमावत, मंजीत सिंह गहलोत, किशन वन्दे सेंसई, गिरीश जोशी, कपिल पालीवाल, सोनम कंठालिया, डॉ राजीव पंड्या, अर्पित जैन, रिया शर्मा, एसके खेतान ग्रुप के निदेशक एसके खेतान, महाराणा भूपाल चिकित्सालय की टीम, मुरली मोहन सेवा समिति, राजेश शर्मा व टीम एवं राष्ट्रीय लश्करी अग्रवाल समाज की महिलाओं के साथ, उदयपुर बाइकर्स ग्रुप को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संरक्षक अतुल शर्मा ने मेवाड़ जनशक्ति दल द्वारा की जा रही गतिविधियों व कार्यकलापों की जानकारी दी। संस्थापक नरेश शर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए आगे किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताया और जनशक्ति दल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कपिल पालीवाल ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में निर्मला निकेतन के आदिवासी बच्चों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुति, क्रिएशन ग्रुप के बच्चों द्वारा स्वच्छता अभियान पर प्रस्तुत नृत्य, कमांडो मार्शल आर्ट अकादमी के बच्चों द्वारा आत्मरक्षा का डेमोंसट्रेशन आकर्षण का केन्द्र रहा।अंत में अतिथियों सहित सभी प्रतिभाबियों ने उदयपुर को स्वच्छ बनाने की शपथ ली।

Next Story