उदयपुर सिक्सलेन पर दर्दनाक हादसा: ट्रेलर की टक्कर से बाप–बेटी की मौत, मां गंभीर घायल

उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में आज सुबह चितौड़गढ़–उदयपुर सिक्सलेन हाईवे पर एयरपोर्ट के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ओवरटेक के दौरान ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार पिता और 11 साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई।
परिवार उदयपुर से भटेवर की ओर जा रहा था। हादसा करीब 10 बजकर 20 मिनट पर हुआ। डबोक थानाधिकारी हुकम सिंह के अनुसार भोपामगरी निवासी 46 वर्षीय देवीलाल वसीटा बाइक चला रहे थे। बीच में बैठी बेटी देवासी वसीटा ट्रेलर के नीचे आ गई, दोनों की वहीं मौत हो गई। दूसरी ओर गिरी मां कला वसीटा घायल हो गई, जिसका एमबी अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में उपचार जारी है।
हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में टीम भेजी है। मौके पर राहगीरों और आसपास के होटल संचालकों ने घायल की मदद की। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम भी लग गया।
