एसआईआर-2026 के लिए आईटी कार्मिकों का प्रशिक्षण संपन्न

उदयपुर, । जिले में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत शुक्रवार को उदयपुर के राजकीय कार्यालयों व संस्थाओं में नियुक्त आई.टी. कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। सुखाड़िया रंगमंच, टाउन हॉल, नगर निगम, उदयपुर में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने अवजमते.मबप.हवअ.पद पोर्टल पर मतदाताओं द्वारा स्वयं गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया बताई। उपस्थित कार्मिकों को प्रोत्साहित किया गया कि वे सभी योग्य मतदाताओं को ऑनलाइन माध्यम से प्रगणन फॉर्म जमा करने में सहायता प्रदान कर सकते हैं।
कोटड़ा में बीएलओ प्रशिक्षण-
विधानसभा क्षेत्र झाड़ोल के कोटड़ा में बूथ लेवल अधिकारियों के लिए ’ट्रबल शूट कम डिजिटाइज़ेशन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में बीएलओ ऐप में जोड़ी गईं नई सुविधाओं की जानकारी देते हुए प्रशिक्षकों ने बताया कि जिन मतदाताओं का ईपिक (इलेक्टर फोटो पहचान पत्र) मैच हो गया है, उनके लिए सीधे प्रगणन फॉर्म ( ईएफ) भरने का विकल्प अब उपलब्ध है। यदि मतदाता प्रगणन फॉर्म पर हस्ताक्षर करने से मना कर देता है, तो उसे ’असंग्रहणीय’ श्रेणी में रिफ्यूज्ड टू साइन ईएफ के रूप में चिह्नित किया जा सकता है।
अब मतदाता का नाम अंग्रेज़ी के साथ स्थानीय भाषा दोनों में प्रदर्शित होगा, जिससे पहचान में आसानी होगी। सर्च करने पर कुल कितने परिणाम मिले, इसकी गिनती भी अब स्क्रीन पर दिखाई देगी।
