पीएम किसान सम्मान निधि की 19वी किश्त का हस्तांतरण 24 को

उदयपुर । भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त का हस्तांतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 24 फरवरी को दोपहर 1 बजे विद्या भवन कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गांव में होगा। इस कार्यक्रम में उदयपुर जिले के सांसद डॉ. मन्नालाल रावत एवं विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कुमार तायलिया बतौर अतिथि भाग लेंगे। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं संस्था प्रमुख डॉ. पी.सी. भटनागर ने बताया कि 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सीधे 19वी किश्त के रूप में 22,500 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी। अब तक 18 किश्तों के माध्यम से 11 करोड़ किसानों को 3.46 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किये जा चुके है। इस अवसर पर 5 प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित भी किया जायेगा।

Next Story