राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अर्पित किए श्रद्धासुमन,कलक्ट्रेट में मनाया शहीद दिवस

उदयपुर, । शहीद दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक गौरव वास्तव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी जितेंद्र ओझा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर बापू को नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान रामधुन एवं गांधीजी के प्रिय भजनों का भावपूर्ण गायन किया गया। प्रातः ठीक 11 बजे सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य ने स्पर्श कुष्ठ रोग दिवस के उपलक्ष्य में कुष्ठ रोगियों के प्रति सामाजिक भेदभाव समाप्त करने को लेकर जिला कलेक्टर के संदेश का वाचन किया तथा सभी को मानवता, करुणा और समानता का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के पश्चात पुलिस महानिरीक्षक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा स्पर्श कुष्ठ रोग निवारण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो जिलेभर में जनजागरूकता का संदेश देगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित रहे और सभी ने गांधीजी के सत्य, अहिंसा और सेवा के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
