अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे में मारे गए यात्रियों को दी श्रद्धांजलि

X
उदयपुर, । विजय जैन परिषद उदयपुर की ओर से सोमवार को आयड़ जैन मंदिर में अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे में मारे गए सभी यात्रियों को नवकार मंत्र का जाप कर के हार्दिक श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष अशोक कोठारी ने बताया कि इसके बाद सभी सदस्यों ने दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु दो मिनिट का मौन रखा। सभा में परिषद के विजय सिंह सेठिया, विनोद खमेसरा, अजीत गलुण्डिया, नरेंद्र हिंगड़, गजेंद्र सामर, अशोक लोढ़ा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
Tags
Next Story