गृहरक्षा स्थापना दिवस पर होमगार्ड जवानों की रस्साकसी प्रतियोगिता,जवानों ने दिखाया दमखम

उदयपुर, । आगामी 6 दिसंबर को मनाए जाने वाले गृह रक्षा स्थापना दिवस के तहत उदयपुर होमगार्ड विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को पुलिस लाइन में रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में होमगार्ड जवानों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन समादेष्टा कमांडेंट प्रणय जसोरिया के निर्देशन और मार्ग दर्शन में किया गया। प्रतियोगिता में कुलचार टीमों ने भाग लिया, जिनमें दो महिला और दो पुरुष टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
प्रतियोगिता का सफल संचालन प्लाटून कमांडर मंगलाराम के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि महिला एवं पुरुष दोनों ही वर्ग के जवानों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकदी और खेलभावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान जवानों में उत्साह और ऊर्जा देखने लायक थी। आने वाले दिनों में गृह रक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
