दो दिवसीय "कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम" का समापन

उदयपुर । भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान की उदयपुर शाखा सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में दो दिवसीय "कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम" शिविर का समापन बुधवार को हुआ।
शाखा अध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया कि दो दिवसीय "कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम" शिविर में 500 से अधिक सीए सदस्य एवं उनके परिवारजनों ने शिविर में आकर रक्त जांच करवाई तथा आवश्यक परामर्श लिया। साथ ही अध्यक्ष माहेश्वरी ने बताया कि कि दातार कैंसर जेनेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड, नासिक की टीम द्वारा ब्लड टेस्ट लिए गए। जिसमें 30 तरह की कैंसर की जांच की जाएगी, जिससे समय रहते सदस्य को अपना इलाज करवाने में सहायता मिलेगी। दातार कैंसर के जनरल मैनेजर मिलिन्द अग्निहोत्री ने बताया कि यह कम्पनी यूके, यूएसए एवं जर्मनी में भी है तथा 14 वर्षों से नासिक में भी अपनी सेवाएं दे रही है। शिविर का संचालन कोषाध्यक्ष सीए सौरभ गोलछा व सीकासा अध्यक्ष सीए अरूणा गेलड़ा ने किया। कार्यक्रम के अंत में शाखा सचिव सीए धर्मेन्द्र सिंह कोठारी ने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।