गणित विषय के अध्यापकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

गणित विषय के अध्यापकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
X

उदयपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,डाइट उदयपुर के शैक्षिक प्रौद्योगिक प्रभाग द्वारा जिले के राजकीय विद्यालयों में छठी से दसवीं तक की कक्षाओं के गणित विषय अध्यापकों के प्रायोगिक कार्य हेतु आयोजित पाठयपुस्तक आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हुआ।

डाइट प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित संभागियों को संदर्भ व्यक्ति शिवशंकर खंडेलवाल द्वारा विभिन्न गणितीय विधाओं के साथ साथ गणित किट के उपयोग की प्रायोगिक जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित संभागियों ने स्वयं टीएलएम निर्माण एवं प्रायोगिक कार्य कर अपने अनुभव साझा किए।

समापन अवसर पर अपने उद्बोधन में प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी ने शिक्षकों से बच्चो में गणित विषय के फोबिया को दूर करने के लिए प्रैक्टिकल क्रियाओं पर जोर देने का आह्वान किया। प्रभारी अधिकारी हरिदत्त शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही प्रभाग प्रतिनिधि चिराग सैनानी द्वारा डिजिटल जागरूकता पर वार्ता प्रस्तुत की गई।

दूसरी ओर संस्थान में सीएमडीई प्रभाग में प्रभागाध्यक्ष तेजपाल जैन के संयोजन में पीएम श्री विद्यालयों के शिक्षको के लिए चल रहे पांच दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण के दूसरे दिन विविध गतिविधियां आयोजित की गई। इससे पूर्व सोमवार को उद्घाटन सत्र में प्रशिक्षण मॉड्यूल का विमोचन भी किया गया। उक्त प्रशिक्षण का समापन 27 सितंबर को होगा।

Next Story