युडीए ने जारी की रोड कटिंग की स्वीकृति

उदयपुर, । राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-25 में स्वीकृत योजना के तहत पानी की पाइपलाइन डालने के लिए उदयपुर विकास प्राधिकरण ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को रोड कटिंग की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

युडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि पीएचईडी को 14 स्थलों पर रोड कटिंग की स्वीकृति दी गई है। इसमें तीतरड़ी सीडब्ल्यूआर से 80 फीट रोड जंक्शन पोइन्ट तक, सेक्टर 14 इंद्रप्रस्थ बी ब्लॉक, बी ब्लॉक उच्च जलाशय से गोपाल मार्बल सेक्टर 14 डी ब्लॉक, चित्रकूट विहार सेक्टर 14, बी ब्लॉक उच्च जलाशय से सेक्टर 14 सी ब्लॉक तक, न्यू मंगलम् कॉम्प्लेक्स, ज्योतिनगर, बी जी नगर बेदला, मानसरोवर नगर बेदला, शिव कॉलोनी बिहाईन्ड आरके सर्कल, आशीर्वादनगर अनु वाटिका, पुला पुलिया, न्यू प्रतापनगर कॉलोनी तथा न्यू ढिकली रोड बेडवास में रोड कटिंग शामिल है। आयुक्त जैन ने बताया कि पाइपलाइन डालने के पश्चात् सड़क मरम्मत का कार्य पीएचईडी के स्तर पर ही किया जाएगा।

Next Story