उदयपुर में सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने ऑटो चालक को मौत के घाट उतारा

उदयपुर में सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने ऑटो चालक को मौत के घाट उतारा
X

उदयपुर । सूरजपोल थाना क्षेत्र में सोमवार रात 11 बजे के करीब एक भयानक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो का आगे का कांच टूटकर ड्राइवर के गले में चला गया। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को राहगीरों ने तुरंत एमबी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।

घटना सरकारी फतह स्कूल के बाहर हुई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अमजद, निवासी खांजीपीर, गोसिया कॉलोनी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, हादसा तब हुआ जब ऑटो ड्राइवर हनुमान जी मंदिर के पास से अपना ऑटो लेकर गुजर रहा था। उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि ऑटो का आगे का कांच टूटकर ड्राइवर के गले में घुस गया और वह ऑटो में फंस गया।

राहगीरों ने तुरंत ऑटो ड्राइवर को बाहर निकाला और एमबी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों के प्रयास के बावजूद अमजद को बचाया नहीं जा सका। हादसे की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और अस्पताल परिसर में शोक का माहौल छा गया।

Next Story