68वीं राज्य स्तरीय 19 वर्षीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में उदयपुर ने जीता कांस्य पदक
उदयपुर, / बांसवाड़ा में आयोजित हो रही 68 वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी 19 वर्षीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में उदयपुर की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया। प्रशिक्षक नीरज बत्रा के अनुसार उदयपुर ने प्रथम चरण में अजमेर, प्री क्वार्टर फाइनल में चित्तौड़गढ़, क्वार्टर फाइनल में बीकानेर को पराजित का सेमीफाइनल में स्थान बनाया जहां उसे सीकर से संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में उदयपुर ने जयपुर के खिलाफ पहले खेलते हुए 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 95 रन बनाये और कसी हुई गेंदबाज़ी कर जयपुर की पारी को 54 रनों पर रोक एक तरफा मुकाबले में 41 रनों से परास्त कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया स उदयपुर की ओर से कशिश कलासुआ, यशोदा गमेती, अल्पना रावत, तनिष्का चौधरी, ममता कुंवर झाला, लता पारगी का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।