उदयपुर के न्याय मित्र के के गुप्ता ने महिलाओं को दिलाई स्वच्छता की शपथ

उदयपुर के न्याय मित्र के के गुप्ता ने महिलाओं को दिलाई स्वच्छता की शपथ
X

उदयपुर, । मेवाड़ जनशक्ति दल मैगनस हॉस्पिटल व शी सर्किल इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में मैगनस हॉस्पिटल कैंपस में किया गया। इस अवसर पर डूंगरपुर के पूर्व सभापति एवं उदयपुर के न्याय मित्र केके गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश कुलदीप शर्मा, शी सर्किल इंडिया की श्रीमती तारिका भानु प्रताप, मेवाड़ जनशक्ति दल की ट्रस्टी सुश्री कुसुम मेघवाल, संजीवनी नेचरोपैथी की निदेशक श्रीमती प्रीति डेमला, शिक्षा विभाग की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती मंजू चौधरी, और मैगनस हॉस्पिटल की निदेशक डॉक्टर शिल्पा गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान, सभी अतिथियों ने मंच से नारी शक्ति की महत्ता और उनके योगदान के बारे में चर्चा की। प्रीति डेमबला ने योग और नेचुरोपैथी के माध्यम से स्वास्थ्य के बारे में बात की, जबकि मंजू चौधरी ने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए। डॉ शिल्पा गोयल ने मैगनस हॉस्पिटल में महिलाओं के लिए प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का उल्लेख किया और सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। संगठन के मार्गदर्शक गिरीश जोशी ने संगठन परिचय देते हुए पिछले 10 वर्षों से संगठन के कार्यों का उल्लेख किया उदयपुर के न्याय मित्र श्री के के गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में 250 में से 164 बच्चियों का न्यायाधीश के रूप में चयन किया गया है साथ ही संगठन के संरक्षक अतुल शर्मा ने स्वच्छता अभियान की जानकारी देते हुए सभी महिलाओं को संगठन के कैलेंडर और पंपलेट देकर स्वच्छता के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं और नारी शक्ति को मेवाड़ जनशक्ति दल और मैगनस हॉस्पिटल द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री कपिल पालीवाल ने किया और मेवाड़ जनशक्ति दल के संस्थापक श्री नरेश शर्मा ने बताया कि वर्तमान में संगठन नारी शक्ति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ निशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजन भविष्य में करने वाला है साथ ही संभाग महामंत्री नंदलाल जोशी, जिला महामंत्री हरि शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया आयोजन में उपस्थित डॉ परमवीर सिंह राव, डॉ बी डी मंगल, विनय दवे, पिंकी गर्ग, अंकित चोरडिया, कमल शर्मा, दीपेश शर्मा, यामिनी शर्मा, मुकेश मेनारिया उपस्थित थे।

Next Story