यूडीए का ई- लॉटरी आवंटन कार्यक्रम आज



उदयपुर, । उदयपुर विकास प्राधिकरण की तीन योजनाओं के “1109 आवासीय भूखण्डों” के जरिए ई लॉटरी आवंटन कार्यक्रम गुरूवार को आयोजित किया जाएगा। यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के मुख्य आतिथ्य में प्रात 10 बजे सामुदायिक भवन, साउथ एक्सटेंशन बलीचा में किया जायेगा। यह ई- लॉटरी पूर्णतः ऑनलाईन माध्यम से, पूर्ण पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाएगी। समस्त आवेदक स्वयं उपस्थित होकर ई-लॉटरी प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन कर सकते हैं। लॉटरी के पश्चात सफल आवेदकों की सूची तथा प्रतीक्षा सूची विभागीय वेबसाईट पर अपलोड कर दी जाएगी। सफल आवेदकों का दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम विभागीय वेबसाइट पर पृथक से जारी किया जाएगा।

Next Story