नारी वैभव मुहिम के तहत 26 जून को दूसरे चरण के प्रशिक्षण का होगा आगाज

उदयपुर, । श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से संचालित नारी वैभव मुहिम (महिला सिलाई, ब्यूटी पार्लर एवं मेंहदि प्रशिक्षण केन्द्र) के तहत दूसरे चरण में 150 महिलाओं को सिलाई, ब्यूटी पार्लर एवं मेहंदी प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा गया।

श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि गुरुवार 26 जून को दूसरे चरण के प्रशिक्षण का आगाज प्रताप नगर स्थित डीके होटल सभागार में शाम 4 बजे होगा। जिसमें महिलाओं को रोजगार के लिए सिलाई, ब्यूटी पार्लर एवं मेहंदी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पूर्व भी जो प्रशिक्षण ले रही महिलाओं में चयन कर 12 महिलाओं को रोजगार हेतु सिलाई मशीन भेंट की गई एवं सभी संगठन के सभी पदाधिकारियों का स्नेह मिलन समारोह का भी आयोजन किया था। बागड़ी के अनुसार संगठन का मुख्य ध्येय बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को भी बढ़ावा देने के लिए भी विशेष कार्य किए जा रहे है। जिसमें किट वितरित, बेटियों की स्कूल की फीस आदि प्रमुख है।

बागड़ी ने बताया कि श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से संचालित सिलाई प्रशिक्षण मुहिम में करीब 200 महिलाए तीन महिने से नि:शुल्क प्रशिक्षण ले रही है। सिलाई प्रशिक्षण शिविर सिर्फ एक आगाज है, आने वाले समय पर महिलाओं के लिए अन्य रोजगार शिविर चलाने का आह्वान किया। बागड़ी ने बताया कि कार्यक्रम में आगामी दिसम्बर माह में 21 जोड़ों का दहेज मुक्त एवं नि:शुल्क सामूहिक विवाह की घोषणा भी की गई।

राष्ट्रीय संरक्षक एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित ने कहा कि श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन एक मिशन लेकर चला है जिसको पूरा करने का दायित्व शहर के हर उस संगठन का है जो यह चाहता है महिलाएं रोजगार के क्षेत्र में आगे आए। हमारी बेटियां पढ़े और अपने परिवार, समाज व देश का नाम करें। महिलाओं को आश्वस्त किया कि अगर वे रोजगार करना चाहती है तो बहुत रास्ते खुले हैं। इसके लिए बस अपने साहस को मजबूत करना होगा। महिलाओं के आगे बढ़ने के कई ऐसे उदाहरण है जिससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।

Next Story