उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती परीक्षा: गणित-विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में बड़ी उपस्थिति

उदयपुर |राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2025 का दूसरा दिन रविवार को भी उदयपुर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रविवार को दो पारियों में परीक्षा आयोजित हुई।

सुबह की पारी में प्रातः 10 से 12:30 बजे गणित और विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। शहर के 77 परीक्षा केंद्रों पर कुल 23,663 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 21,610 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 2,053 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 91.32 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

दोपहर की पारी में 3 से 5:30 बजे सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित हुई। इसमें शहर के 103 परीक्षा केंद्रों पर पंजीकृत 31,674 अभ्यर्थियों में से 27,910 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 3,764 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान 6 अभ्यर्थियों को विभिन्न कारणों से डिबार किया गया। इस प्रकार कुल 88.12 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।

एडीएम राठौड़ ने बताया कि सोमवार को परीक्षा का तीसरा दिन है। पहली पारी में सुबह 10 से 12:30 बजे अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी जिसमें शहर के 17 परीक्षा केंद्रों पर 5,531 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरी पारी में दोपहर 3 से 5:30 बजे हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित होगी जिसमें 64 परीक्षा केंद्रों पर 19,872 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

शिक्षा और भर्ती से जुड़ी हर हलचल के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।

Next Story