कटा हुआ गोवंश मिलने पर हंगामा, लोगों ने रोड-जाम किया

कटा हुआ गोवंश मिलने पर हंगामा, लोगों ने रोड-जाम किया
X

उदयपुर । सुंदरवास इलाके में देर रात कटे हुए गोवंश के मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के आधे घंटे बाद भी प्रतापनगर पुलिस नहीं पहुंची। इस पर लोगों ने प्रतापनगर-सुंदरवास रोड को जाम कर दिया। इसके बाद 3 थानों प्रतापनगर, हिरणमगरी और घंटाघर की पुलिस मौके पर पहुंची।

फारेंसिक सैंपल के बाद FIR दर्ज कर निष्पक्ष जांच करने के आश्वासन पर पूरा मामला शांत हुआ। घटना सुंदरवास के मांडल क्षेत्र में रात करीब 12 बजे की है।

रात करीब 11 बजे मांडल क्षेत्र में सड़क किनारे एक बछड़े का कटा सिर और खुर पड़ा था जबकि धड़ गायब था। गुस्साए लोगों ने कॉलोनी से बाहर निकलकर प्रतापनगर-सुंदरवास मुख्य सड़क पर वाहन खड़े कर जाम लगा दिया।

BJP युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सन्नी पोखरना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने गोवंश तस्करी पर सख्ती न होने और पुलिस की सुस्ती पर सवाल उठाए। हंगामे की खबर फैलते ही डीएसपी राजेश यादव, प्रतापनगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह, हिरणमगरी थानाधिकारी भरत योगी सहित 3 थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। घंटों चली बहस के बाद फोरेंसिक टीम ने सैंपल लिए, FIR दर्ज की गई और निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर मामला शांत कराया गया।

Next Story