धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत पीएमजीएसवाय योजना में जोड़ने का कियाआग्रह


उदयपुर, । उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने जनजातीय बाहुल्य जिला सलूम्बर के 50 से 250 जनसंख्या वाले 930 गांवों को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ने के लिए केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम को प्रस्ताव प्रेषित किए हैं।

पत्र में सांसद डाॅ रावत ने बताया कि 30 जुलाई 2025 को हुई बैठक में 50 से अधिक जनसंख्या वाले गांवों को “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” के अंतर्गत पीएमजीएसवाय में शामिल किए जाने का मार्गदर्शन मिला था। सांसद रावत ने कहा कि सलूम्बर जिले मेें 930 गांव 50 से 250 की आबादी के हैं तथा सभी जनजातीय बाहुल्य हैं और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में शामिल हैं। सड़क संपर्क न होने से यहां के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बाज़ार और प्रशासनिक सेवाओं तक पहुंचने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करनापड़ता है। सांसद ने ऐसे 930 गांवों के लिए कुल 1561.30 किमी ग्रामीण सड़कों का प्रस्ताव प्रेषित करते हुए उन्हें पीएमजीएसवाय में शामिल करने का आग्रह किया।

ब्लाॅकवार प्रस्ताव

सांसद डाॅ रावत की ओर से प्रेषित प्रस्तावों में झल्लारा ब्लाॅक के 243 गांवों की 474.10 किमी सड़कें शामिल हैं। इसी प्रकार सलूम्बर ब्लाॅक के 249 गांवों की 256.60 किमी, जयसमंद के 99 गांवों की 170.70 किमी, सराड़ा के 124 गांव की 280.50 किमी, लसाड़िया के 148 गांव की 225.00 किमी, सेमारी के 67 गांवों की 154.40 किमी सड़कें शामिल हैं।

Next Story