विजयलक्ष्मी गलूंडिया भारतीय व्यापार महोत्सव नेशनल ऑर्गेनाइजिंग बोर्ड मेंबर नियुक्त

उदयपुर, । कन्फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) आगामी 1 से 4 मई 2026 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम (प्रगति मैदान) में भारतीय व्यापार महोत्सव 2026 का भव्य आयोजन कर रहा है। यह महोत्सव अब तक का सबसे बड़ा, सर्वसमावेशी और व्यापार-सशक्तिकरण केंद्रित आयोजन होगा, जिसमें फ़ूड एग्रो , ऑर्गेनिक, टेक्सटाइल , हेंडीक्राफ्ट, एमएसएमई , स्टार्टअप , ऑटो , ज्वेलरी , और सभी स्वदेशी उत्पादक एक साझा राष्ट्रीय मंच पर एकत्र होंगे। अनुमानित 10 लाख से अधिक विज़िटर्स इस आयोजन का हिस्सा होंगे। आयोजन को लेकर नेशनल कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया।
कैट नेशनल गवर्निंग काउंसिल मेंबर्स एवं कैट उदयपुर चैप्टर संरक्षक मनीष गलूंडिया ने बताया कि राष्ट्रीय बैठक में कैट के पदाधिकारियों व सभी राज्यों से आए बोर्ड सदस्यों ने इसे राष्ट्रीय आर्थिक आंदोलन बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि लेकसिटी की विजयलक्ष्मी गलूंडिया को भारतीय व्यापार महोत्सव नेशनल ऑर्गेनाइजिंग बोर्ड मेंबर नियुक्त किया गया। प्रदर्शनी संयोजक रामकुमार गोयल ने कहा कि यह प्रदर्शनी विश्व की सबसे बड़ी व्यापारिक प्रस्तुतियों में से एक होगी।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह महोत्सव केवल प्रदर्शनी नहीं, बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था, रोजगार और निर्यात को गति देने वाला मंच है। 2000 से अधिक प्रदर्शक, 2 लाख से अधिक बिजनेस डेलीगेट, 10,000 से अधिक विदेशी और एनआरआई प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिससे व्यापार का नया विस्तार होगा।
भारतीय व्यापार महोत्सव नेशनल कमेटी मेंबर विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने कहा कि अब समय है कि देश के व्यापारी एकजुट होकर यह दिखाएँ कि भारत के उत्पाद और उनके निर्माता देश की आर्थिक मजबूती में कितने महत्वपूर्ण हैं। स्वदेशी को वैश्विक पहचान दिलाना हमारा साझा लक्ष्य है।
केट के चेयरमैन बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि व्यापारियों को नए बाज़ार, निवेश और स्टार्टअप अवसर मिलेंगे। स्टॉल बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है और सीमित स्थान के कारण सभी राज्यों से शीघ्र भागीदारी आवश्यक है।
यह महोत्सव देशभर के व्यापारियों को सशक्त बनाने का ऐतिहासिक अवसर है। 10 लाख से अधिक विज़िटर्स और बड़ी संख्या में व्यापारियों के आने से डोमेस्टिक एवं एक्सपोर्ट व्यापार में ठोस वृद्धि होगी। यह महोत्सव भारत को व्यापार, उत्पादन और नवाचार के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
श्रीविक्रांत अबरोल , इस महोत्सव के आयोजन और संचालन की पूरी जिम्मेदारी संभाल रहे है उनका बताना है की हमारा लक्ष्य है कि सभी प्रकार के व्यापारियों, एमएसएमई , स्टार्टअप, कारीगर और स्वदेशी उत्पादक इस मंच का लाभ उठाएँ। हम सुनिश्चित करेंगे कि यह आयोजन सफल, समृद्ध और देशभर के व्यापारियों के लिए नई संभावनाएँ खोलने वाला हो।”
