रविवार को होगी ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, उदयपुर में बने 121 परीक्षा केंद्र

उदयपुर, । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा रविवार को होगी। उदयपुर जिले में 121 परीक्षा केंद्रों पर कुल 38 हजार 94 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए जिला कलक्टर के निर्देशन में प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा रविवार सुबह 11 से 1 बजे तक जिले के 121 केंद्रों पर आयोजित होगी। इसके लिए केंद्राधीक्षक, वीक्षक, सुपरवाइजर आदि का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से केंद्रों पर माकूल सुरक्षा ंबंदोबस्त किए गए हैं।
परिचालक भर्ती परीक्षा 6 को
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित परिचालक सीधी भर्ती परीक्षा 6 नवम्बर को आयोजित होगी। इसमें उदयपुर जिले में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला प्रशासन ने उक्त भर्ती परीक्षा के सुचारू आयोजनों को लेकर तैयारियां कर ली हैं।
