ग्राम उत्थान शिविर - 2026 पशुपालकों को मिली मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना में आर्थिक सहायता

उदयपुर, । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर आयोजित हो रहे ग्राम उत्थान शिविर कृषकों व पशुपालकों के लिए राहत की सौगात लेकर आए हैं। शिविरों में ग्रामीणों को हाथों हाथ राहत मिल रही है। इसी क्रम में शनिवार को वल्लभनगर तहसील क्षेत्र के दरौली गिरदावर सर्कल में आयेजित शिविर में पशुपालकों को मुख्यंमत्री कृषक साथी योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की गई। भमरासिया निवासी केशुलाल पुत्र उदा डांगी की चारा काटने की मशीन पर काम करते हुए तीन अंगुलिया और एक अंगुठा कट गया था। शिविर के दौरान अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए केशुलाल को मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। इसी प्रकार महाराज का खेड़ा निवासी धन्ना पुत्र बाबरिया डांगी के भी कुट्टी चलाते समय एक हाथ की तीन अंगुलियां कट गई थी। इस पर उसे भी 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी गई। दोनों कृषकों ने राज्य सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Next Story