विप्लव कुमार जैन को मिला युवा उद्यमी अलंकरण

विप्लव कुमार जैन को मिला युवा उद्यमी अलंकरण
X

उदयपुर । भारतीय जैन संघटना उदयपुर की ओर से अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति सभागार में जैन युवा प्रतिभा सम्मान समारोह में विप्लव कुमार जैन को युवा उद्यमी अलंकरण से नवाजा गया। कार्यक्रम में सकल जैन समाज की सात विभूतियों को अलग-अलग क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति शिवसिंह सारंगदेवोत, सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, बीजेएस उदयपुर चेप्टर अध्यक्ष दीपक सिंघवी, लेडिज विंग की अध्यक्षा मीना कावडिया, महामंत्री जितेन्द्र सिसोदिया, भूपेन्द्र गजावत, जितेन्द्र सिसोदिया, मीना कावडिया, नीतू गजावत, जय चौधरी, आयुष वक्तावत, भाविक पोखरना, तनिषा दोशी, वैशाली कोठारी, जेजेसी अध्यक्ष अरूण मेहता आदि मौजूद रहे।

Next Story