विराट कवि सम्मेलन आज, पास द्वारा होगा प्रवेश

उदयपुर, । सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्थान महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में आयोजित श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्मकल्याणक महोत्सव पर होने वाले 13 दिवसीय आयोजनों की श्रृंखला में आज विराट कवि सम्मेलन से आगाज होगा।
महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत एवं जीतो उदयपुर चेप्टर के अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने संयुक्त रूप से बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल के मुक्ताकाशी रंगमंच पर शनिवार 29 मार्च को शाम 8 बजे से विराट काव्य संगम का आयोजन होगा। जिसमें मेरठ के प्रसिद्ध ओज कवि डॉ. हरिओम पंवार, मुंबई के सुरेश अलबेला, मुरैना के तेज नारायण बैचेन, नई दिल्ली से खुशबू शर्मा, शक्करगढ़ से राजकुमार बादल, भीलवाड़ा से दीपक पारीख व उदयपुर के राव अजातशत्रु कवि सम्मेलन के सूत्रधार होंगे।
जीतो उदयपुर के मुख्य सचिव अभिषेक संचेती व काव्य संगम के संयोजक श्याम नागौरी ने बताया कि होने वाले कवि सम्मेलन में सभी समितियों के संयोजकों ने अपने-अपने कार्यों को अंतिम रूप दे दिया है तथा सभी प्रशासनिक अधिकारी, समाज के विशिष्ट जनों आदि को आमंत्रण देने का कार्य उपाध्यक्ष नितुल चण्डालिया को दिया गया है।
- पास द्वारा होंगी एन्ट्री
जीतो लेडिज विंग अध्यक्षा अंजली सुराणा व यूथ विंग अध्यक्ष दिव्यद दोशी ने बताया कि काव्य संगम के मुख्य प्रायोजक वण्डर सीमेंट होंगे तथा मुक्ताकाशी रंगमंच में एन्ट्री निर्धारित पास द्वारा दी जाएगी। जिसमें एक पास से दो व्यक्तियों के लिए प्रवेश दिया जाएगा। पास प्राप्ति के लिए एलबीएस कोचिंग सेंटर टाउन हॉल, मंगलमणी ज्वेलर्स बड़ा बाजार, संचेती एण्ड एसोसिएट मंगलम फन स्क्वायर, पीडीएस एण्ड कम्पनी अशोका पैलेस 100 फीट रोड पर सम्पर्क कर सकते है।
30 मार्च को होगा महावीर जैन प्रीमियर लीग का उद्घाटन
बीजेएस यूथ विंग के अध्यक्ष जय चौधरी एवं महामंत्री आयुष वक्तावत ने बताया कि दो दिवसीय महावीर जैन प्रीमियर लीग का उद्घाटन 30 मार्च को दोपहर 1 बजे फुकेट स्पोर्ट्स एरिना अर्बन स्क्वायर मॉल में आयोजित होगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत एवं प्रमुख व्यवसायी राजकुमार-लविश सरुपरिया तथा परिषद कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर, विशिष्ठ अतिथि बीजेएस चेप्टर अध्यक्ष दीपक सिंघवी, महिला शाखा अध्यक्षा मीना कावड़िया, समाजसेवी अक्षय बड़ाला होंगे।