जलापूर्ति बाधित रहेगी

उदयपुर, । सीसारमा से नान्देश्वर की मुख्य सड़क तक उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से कराए जा रहे सड़क विस्तारीकरण कार्य के तहत विभाग की पाइप लाइन पर संचालित एयर वाल्व की शिफ्टिंग की जानी है। इस कारण उक्त पाइप लाइन द्वारा गुरूवार को पेयजल आपूर्ति बंद रखी जाएगी। सहायक अभियंता राजसिंह मनात ने बताया कि गुरूवार को छिपा उच्च जलाशय, कोर्ट परिसर उच्च जलाशय एवं 29 अगस्त की छिपा उच्च जलाशय, अशोक नगर उच्च जलाशय, कोर्ट परिसर उच्च जलाशय, सज्जन नगर उच्च जलाशय, एकलव्य उच्च जलाशय से होने वाली जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

Next Story