जलापूर्ति रहेगी बाधित

X
By - vijay |26 Dec 2025 6:40 PM IST
उदयपुर, । झाड़ोल जीएसएस के शटडाउन के कारण शहर के कुछ इलाकों में शनिवार को होने वाली जलापूर्ति बाधित रहेगी। जलदाय विभाग के नगर उपखण्ड सप्तम की सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने बताया कि प्रेम डेरी, सरस्वती हॉस्पिटल, छोटी पिपली, बड़ी पिपली, धर्मराज कॉलोनी, सौदागर हाउस इत्यादि क्षेत्रों में जलापूर्ति एक दिन आगे बढाई गई है। इसी प्रकार नगर उपखण्ड पंचम के कोर्ट टंकी एवं छींपा कॉलोनी टंकी से जुडे क्षेत्रों में शनिवार दोपहर एवं छींपा कॉलोनी, एकलव्य कॉलोनी एवं सज्जन नगर टंकी से रविवार प्रातः होने वाली जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई गई है।
Next Story
