जलापूर्ति रहेगी बाधित

X
By - vijay |22 Jan 2026 10:50 PM IST
उदयपुर, । धुलकोट पंप हाउस पर वाल्व खराब हो जाने के कारण नगर उपखंड सप्तम से शुक्रवार को होने वाली जलापूर्ति को एक दिन आगे बढ़ाया गया है।
सहायक अभियन्ता यामिनी उपाध्याय ने बताया कि बोहरा गणेश जी उच्च जलाशय तथा डायरेक्ट सप्लाई के अंतर्गत आने वाले मांडल तलाई, वर्धमान नगर, ओस्तवाल नगर, शिव चौक, स्कूल वाली गली, भोमिया जी गली, आयड़, सोनी जी की बाड़ी, खटीक वाड़ा, नाम द्वारा चौक, गड़बड़ा गली, छिपा मोहल्ला सहित आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति को एक दिन आगे बढाया गया है।
Next Story
