वाटरशेड महोत्सव 2025: फोटोग्राफी और रील कॉन्टेस्ट में हिस्सा, मिलेंगे नकद पुरस्कार


उदयपुर, । जल संरक्षण को जनआंदोलन बनाने के उद्देश्य से जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा आयोजित वाटरशेड महोत्सव 2025 के तहत सोशल मीडिया फोटोग्राफी एवं रील कॉन्टेस्ट आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रदेशभर के प्रतिभागी अपने कैमरे और लेंस के माध्यम से जल-संरक्षण कार्यों की प्रभावशाली कहानियां प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रतिभागियों को कंटेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 31 दिसंबर तक निर्धारित हैशटैग के साथ अपलोड करना होगा।

अधीक्षण अभियंता अतुल जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में चेकडैम, एनिकट, परकोलेशन टैंक, कंटूर ट्रेंच, रिचार्ज स्ट्रक्चर सहित विभिन्न जल-संरचनाओं की आकर्षक तस्वीरें एवं रील्स आमंत्रित की गई हैं। प्रतिभागी इन संरचनाओं के पूर्व दृबाद के दृश्य, उनके प्रभाव, जल भराव, विकसित होती हरियाली तथा समुदाय की सहभागिता को रचनात्मक रूप में प्रदर्शित कर सकते हैं। जल संरक्षण से जुड़े बेहतरीन विजुअल्स न केवल जागरूकता बढ़ाएंगे, बल्कि प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिलाएंगे। फोटोग्राफी श्रेणी में एक हजार रुपये तथा रील श्रेणी में पचास हजार के पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट समेत विभाग के ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तरीय कार्यालयों में संपर्क किया जा सकता है।

Next Story