साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित, फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की प्रगति पर हुई चर्चा

उदयपुर । जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम (प्रशासन) दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने की। बैठक में एडीएम ने जिले में विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं और मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की साथ ही एडीएम राठौड़ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की स्थिति भी जानी और उनके गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आमजन से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता बरती जाए और समाधान में देरी न हो। एडीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं पर भी विशेष ध्यान देते हुए लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें।

इन विभागों की हुई समीक्षा

बैठक में उदयपुर विकास प्राधिकरण की बजट घोषणाएं,भू-जल, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, सांख्यिकी विभाग,महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के वार्षिक सत्यापन की प्रगति, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, शिक्षा व पर्यटन विभाग आदि की फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा हुई। बैठक में टीएडी उपायुक्त रागिनी डामोर, पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना, कोषाधिकारी (ग्रामीण) महेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित, फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की प्रगति पर हुई चर्चा

Tags

Next Story