वन्यजीव सप्ताह: स्नेक रेस्क्यू और भालू-मानव संघर्ष पर कार्यशाला आयोजित

X
By - vijay |7 Oct 2025 11:04 PM IST
उदयपुर,। 71वें वन्यजीव सप्ताह के छठे दिन मंगलवार को वन भवन परिसर स्थित कॉन्फ्रेन्स हॉल में स्नेक रेस्क्यू एवं भालू-मानव संघर्ष विषयक कार्यशाला आयोजित की गई। उप वन संरक्षक वन्यजीव यादवेंद्रसिंह ने बताया कि कार्यशाला का संचालन सहायक वन संरक्षक, सज्जनगढ सुरभी शर्मा ने किया। इसमें विभाग के लगभग 50 अधिकारी एवं कर्मचारी,, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ प्रतिनिधी अरुण सोनी एवं उनके वालिंटियर एवं वेटरनरी कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे। कार्यशाला के मुख्य वक्ता पशुपालन विभाग के डॉ हिमांशु व्यास ने विषय पर अपना प्रजेन्टेशन दिया। वन्यजीव सप्ताह का समापन समारोह बुधवार को ओटीसी रानी रोड, उदयपुर में होगा। इसमें सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
Tags
Next Story
