बेटियों के आगे आने से भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर होगा : राज्यपाल कटारिया

उदयपुर, । सामाजिक संस्था महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से मंगलवार को 100 फीट रोड़ स्थित शुभ केसर गार्डन में 10वीं व 12वीं कक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली जैन समाज की 101 बेटियों को विद्या सम्मान अलंकरण से नवाजा गया। समारोह में मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में शहर विधायक ताराचंद जैन, सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत व बड़ाला क्लासेज के निदेशक हिम्मत सिंह बड़ला थे।
समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज एक नई शुरुआत हुई है। सम्मान समारोह का नाम भी मां सरस्वती की समर्पित है। आज के समय में बेटियों में अपार संभावना है बस उन्हें उपयुक्त मंच उपलब्ध कराने और सही दिशा देने की आवश्यकता है। बेटियों के आगे आने से भारत विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर होगा। शिक्षा में आगे बढ़ने के साथ साथ बेटियों में जैनत्व की झलक भी रहनी चाहिए , तभी उसका सर्वांगीण विकास हो सकेगा। बेटियों का आव्हान करते हुए कटारिया ने कहा कि बेटियां दो परिवारों को संभाल कर रखती है इसलिए उनका दायित्व भी परिवार और समाज के लिए बढ़ जाता है। अपने लक्ष्य को तय करके उसको पाने के लिए मेहनत और लगन से किए गया प्रयास आवश्यक है। बचपन से दिए गए सही संस्कार से ही बच्चों को जीवन भर सही दिशा में चलने में मददगार साबित होंगे।
इस अवसर पर सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने अपने उद्बोधन में कहां कि संस्थान पांच प्रतिभावान बेटियों को गोद लेकर शिक्षा-दीक्षा का दायित्व निर्वहन करेगा तथा समाज की अन्य बेटियों को प्रोत्साहन मिले इस हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आने वाली पीढ़ी समाज की धरोहर है। केवल एक शहर में 101 बेटियों ने 10 वीं व 12वीं कक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर परिवार एवं समाज को गौरवान्वित किया है। बेटियों को आव्हान करते हुए फत्तावत ने कहां कि अपनी शिक्षा पूरी कर किसी भी क्षेत्र में आगे बढऩे से पहले अपने सामाजिक संस्कार को अक्षुण रखे तथा समाज व राष्ट्र प्रथम तथा परिवार व स्वयं हित द्वितीय रहे।
शहर विधायक तारांचद जैन ने सम्मानित होने वाली जैन समाज की बेटियों को बधाई देते हुए कहां कि अपने समाज को आदर्श बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़े जिससे समाज उत्कृष्ट बनेगा और आप सभी में सामाजिक संवेदनाएं भी बनी रहेगी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हिम्मत बडाला ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज बेटियां ना केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है बल्कि अनेकों क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से लोहा मनवा रही है। बेटियों को समर्पित इस सम्मान समारोह की आयोजना से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
समारोह का शुभारंभ संस्थान की आशा कोठारी, विजय लक्ष्मी गलूंडिया, सरोज जैन, उर्मिला नागोरी के सामूहिक मंगलाचरण से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा ऋतु मारू द्वारा तथा आभार महामंत्री प्रिया झगड़ावत द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोनिका मेहता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सुन्दर संयोजन सोनल सिंघवी, राजकुमारी सिसोदिया, सरोज चित्तौड़ा, सुनिता वेलावत द्वारा किया गया।
- इन प्रतिभावान बेटियों का हुआ सम्मान
कक्षा 12वीं की अन्वी दुग्गड़, अदिति जैन, कृषि चौधरी, दीक्षिता जैन, मिही बाबेल, प्रेक्षा जैन, चैत्री भंडारी, रिया मेहता, ख़ुशी जैन, वंदिता चित्तौड़ा, आंचल जैन, जीना मेहता, फाल्गुनी जैन, धारा जैन, हर्षिका मेहता, चाहत बापना, सलोनी डागा, नेहल सिसौदिया, हितीक्षा पामेचा, जिनांशी जैन, गर्विता कोठारी, दिविषा जैन, भव्या जैन, प्रज्ञा करणपुरिया, दीपिका पोखरना, तमन्ना सिंघवी, देवांगी जैन, चहक जैन, माही जैन, मोक्षी गांधी, मुस्कान कोठारी, मान्या हिंगड़, अपूर्वा जैन, नेहल मेहता, रिद्धि पोखरना, उन्नति जैन, हिया कावडिय़ा, सुहानी भंडारी, नायशा नागौरी, कोस्तु जैन, शुभी जैन, अवधि जैन, सृष्टि जैन, हर्षिता जैन एवं ओनिका कावडिय़ा को मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कक्षा 10वीं की शिंजिनी बोहरा, गरवी कोठारी, मोलिश्का सिंयाल, काजल चित्तोड़ा, नक्षत्रा जैन, अम्बर जैन, जैमिनी जैन, देशना खोडपिया, लब्धि सोनी (जैन), प्रिया जैन, पूर्वी जैन, दीशिका सामर, युवाक्षी मेहता, सुहानी जैन, लव्या डांगी, कृषा चतुर, अंशिका जैन, आरना जैन, जयति जैन, ध्रुवी सरूपरिया, दिया खटोड़, दिया चपलोत, जसवी कोठारी, एंजेल जैन, लक्षी मेहता, सारा नाहर, सुहानी जैन, देविशी सिंघवी, जिनग्या पोरवाल, नंदिनी जैन, कशिश पोखरना, लवी मेहता, तन्वी लोढ़ा, निधि जैन, हिमांशी जैन, क्रति मेहता, अनुष्का जैन, माहि कोठारी, निधिशा कोठारी, काव्या राजगुरु, श्राविका जैन, आशी मेहता, दीशिका ढिंग, सिद्धि जैन, कोशि जैन, चारू भंडारी, चार्वी जैन, साराक्षी जैन एवं निर्वी जैन, युक्ति जैन, सलोनी जैन को मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा आर्ची रांका को पीडीसीईटी में पांचवां स्थान पर, हर्षिता बोर्दिया को जेईटी प्री पीएचडी में तीसरा स्थान एवं डॉ. रीनल जैन को डॉक्टर्स ऑफ फार्मेसी में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष अशोक कोठारी, महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया, समन्वयक चंद्र प्रकाश चोरडिय़ा, जीतो अध्यक्ष यशवंत आंचलिया, दिलीप सुराणा, नरेन्द्र सिंघवी, उपाध्यक्ष श्याम नागोरी, बीजेएस अध्यक्ष दीपक सिंघवी, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र गजावत, महामंत्री जितेन्द्र सिसोदिया, जेजेसी अध्यक्ष अरूण मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष नितिन लोढ़ा, यूसीसीआई अध्यक्ष मनीष गलुंडिया,दीपक बोल्या, बीजेएस लेडिज विंग अध्यक्ष, मंत्री मीना कावडिय़ा व नीतू गजावत, जेजसी क्वीन अध्यक्ष, मंत्री नीता छाजेड, रचिता मोगरा, गजेंद्र सुराणा, व जैन समाज के विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष मंत्री मौजूद रहे।