पत्नी से अवैध संबंध के शक में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार !

पत्नी से अवैध संबंध के शक में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार !
X

उदयपुर । जिले के ओगणा थाना क्षेत्र में छोटे भाई ने उसकी पत्नी और अपने बड़े भाई के बीच अवैध संबंधों के शक में बड़े भाई की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी छोटे भाई हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी रामवतार ने बताया कि क्षेत्र के पड़ावली चौकी अंतर्गत आने वाले लहुरों का वास में सोमवार शाम को दो भाई साथ बैठ कर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों में झगड़ा हो गया।

मारपीट तक नौबत आ गई। तभी छोटे भाई हीरालाल ने अपने बड़े भाई रता पर लट्ठ से वार कर दिया। हमले में रता गंभीर घायल हो गया। तभी छोटा भाई हीरालाल मौके से फरार हो गया। परिजन तुरंत घायल को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस देर रात घटनास्थल पहुंची और शव को गोगुंदा हॉस्पिटल मॉर्च्युरी में रखवाया था।

Next Story