नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार में युवाओं को किया प्रेरित

उदयपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय उदयपुर व आरोग्य जिला नशा मुक्ति केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर समता सिंह ने नशे से होने वाली हानियां व दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्य सी.एस.टाक ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने व जागरूकता बढ़ाने की अपील की। इन्टरेक्टिव सेशन में विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया व काउंसलिंग के लिए प्रेरित किया। अंत में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।

Next Story