कांग्रेस का हर कदम सत्ता प्रेरित: शेखावत: एसआईआर पर कांग्रेस की बयानबाजी पर केंद्रीय मंत्री का आरोप

जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही बयानबाजी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव और मतदाता सूची का समयबद्ध पुनरीक्षण कराना चुनाव आयोग का संवैधानिक दायित्व है।
**शेखावत का बयान**
शनिवार को हवाईअड्डे पर मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा कि देश में इस तरह की स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव रिव्यूज कई बार हो चुकी हैं और यह एक सामान्य, देशव्यापी प्रक्रिया है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी और उसके मुखिया स्वयं महाराष्ट्र चुनाव के बाद मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर विरोधाभासी बयानबाजी करते रहे।
**राजनीतिक आरोप**
शेखावत ने कहा कि अब जब एसआईआर प्रारंभ हुआ है, तो कांग्रेस इसे राजनीति के उद्देश्य से देख रही है। उनका यह भी कहना था कि कांग्रेस का हर कदम सत्ता और राजनीतिक लाभ प्रेरित नजर आता है, और वे हर मामले को राजनीति के चश्मे से देखने में विश्वास रखते हैं।
