जयपुर एयरपोर्ट पर हंगामा, इंजन में खराबी पर एयर इंडिया की फ्लाइट कैंसल

जयपुर एयरपोर्ट पर हंगामा, इंजन में खराबी पर एयर इंडिया की फ्लाइट कैंसल
X

राजधानी जयपुर में शुक्रवार शाम एयरपोर्ट पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया। दरअसल जयपुर से बेंगलूरू जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट शुक्रवार को सुबह के लिए शेड्यूल थी लेकिन तकनीकी खराबी के चलते 3 बार कैंसल की गई। आखिर में शाम को एयरलाइन स्टाफ ने इंजन में खराबी बताकर फ्लाइट रद्द कर दी।

जानकारी के अनुसार फ्लाइट IX-2749 को शुक्रवार सुबह 11.30 पर जयपुर से बेंगलूरू के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन इंजन में तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए कंपनी अधिकारियों ने फ्लाइट को निर्धारित समय पर उड़ान की अनुमति देने से मना कर दिया। इसके बाद दोपहर 3 बजे और फिर शाम 5 बजे फ्लाइट टेकऑफ की घोषणा की गई। यात्रियों को विमान में बैठाया, लेकिन प्लेन का एसी तक नहीं चलाया गया। शाम 5 से 6:30 बजे तक यात्री गर्मी में परेशान होते रहे और जब आखिर में एयरलाइन स्टाफ ने इंजन में खराबी बताकर फ्लाइट रद्द कर दी तो यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया।

इसके बाद एयरपोर्ट पर ही हंगामा शुरू हो गया। यात्रियों ने आरोप लगाया कि एयरलाइन स्टाफ की तरफ से उन्हें सुबह से शाम तक बैठाकर रखा गया। इस दौरान उन्हें खाने के लिए भी कुछ नहीं दिया गया। यात्री हंगामा करते हुए लॉबी एरिया में इकट्ठे हो गए। यात्रियों ने कंपनी ने वैकल्पिक फ्लाइट या रिफंड की मांग की। हंगामा बढ़ता देख कंपनी ने यात्रियों को एक सप्ताह में रिफंड करने का वादा किया।

Tags

Next Story